








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर 13 अप्रैल को वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली शाम 4 बजे जस्सूसर गेट के अंदर से रवाना होकर सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड, कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल से होते हुए विश्नोई धर्मशाला में सम्पन्न होगी।
शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत आज इस सबंध में सभी वार्डो के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर रैली को सफल बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि सभी अपने-अपने वार्डो से रैली के रूप में निकलकर जस्सूसर गेट पर एकत्र होंगे। वहां से सभी विशाल वाहन रैली के रूप में रवाना होंगे।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में निकलने वाली इस वाहन रैली में लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, प्रदेश पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।रैली में बीकानेर शहर की दोनों विधानसभाओं में रहने वाले सभी कांग्रेस पदाधिकारी यथा जिला, ब्लॉक, मंडल, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, कांग्रेसी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्डो से आमजन के साथ भागीदारी निभायेंगे।





