







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज से 18+आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेसन शुरू हो गया है। इसके लिए बीकानेर में पीबीएम सहित पांच बूथ बनाए गए हैं।
वैक्सीनेसन प्रभारी डॉ.नवल गुप्ता के अनुसार इनमें दो बूथ पीबीएम में लगाए है, एक नम्बर, दो नम्बर डिस्पेंसरी और तिलक नगर डिस्पेंसरी में बनाए गए हैं। जहां पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा।
उन्होंने बताया कि आज पहले दिन इस आयु वर्ग के एक हजार लोगों के टीका लगाया जाएगा। दोपहर तक करीब 600 टीके लग चुके हैं, टीकाकरण चालू है।
मोबाइल से बुक करें स्लॉट…
गुप्ता के अनुसार इनमें टीका उन्ही के लगेगा जिन्होंने मोबाइल के माध्यम से अपना स्लॉट(समय और तिथि) बुक किया है। साथ ही टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें उपलब्ध विकल्पों में से टीकाकरण केन्द्र व दिन का स्लॉट बुक करना होगा और तय स्थान व दिन पर वैक्सीन लगवाने जाना होगा।



