Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में 17 से आयोजित होंगे “शहरी सेवा शिविर“, कलेक्‍टर ने कहा-...

बीकानेर में 17 से आयोजित होंगे “शहरी सेवा शिविर“, कलेक्‍टर ने कहा- विभिन्न समस्याओं का होगा समाधान

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आगामी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में “शहरी सेवा शिविर 2025“ का आयोजन किया जाएगा। जिले में शिविर की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर ने शहरी निकायों एवं नगरीय निकाय विभाग के अलावा सभी संबंधित आठ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी निकायों से समन्वय करते हुए आमजन को शिविर में मौके पर ही अधिकतम राहत प्रदान करें।

शहरी सेवा शिविर में इन 08 
विभागों की भी रहेगी सहभागिता

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत आठ विभिन्न विभागों यथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी,ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा और आयोजना विभाग से संबंधित कार्य भी मौके पर ही किए जाएंगे। सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत 
नगर निगम करेगा यह कार्य

नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि ‘‘शहरी सेवा शिविर-2025’’ के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। अभियान के तहत साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट रिपेयर व नई लाईट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन से संबंधित आदि कार्य किये जायेंगे।

जिला मुख्यालय पर यहां आयोजित
होंगे नगर निगम के शिविर

शहरी सेवा शिविर के तहत नगर निगम बुधवार को वार्ड नंबर 13,14 व 15, गुरुवार को वार्ड नंबर 36,37 व 50,शुक्रवार को वार्ड नंबर 51,52 व 53 और शनिवार को वार्ड नंबर 54,66 व 67 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित करेगा।

बैठक में एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एसडीएम बीकानेर महिमा कसाना समेत 08 विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिले के सभी एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ईओ और संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!