Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingयूपीएससी रिजल्‍ट-2024 : बीकानेर के आदित्‍य ने हासिल की 96वीं रैंक

यूपीएससी रिजल्‍ट-2024 : बीकानेर के आदित्‍य ने हासिल की 96वीं रैंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली/बीकानेर Abhayindia.com संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम-2024 का फाइनल रिजल्‍ट आज जारी कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया हैं। वहीं, राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के हमीनपुर निवासी उत्कर्ष यादव ने 32वीं रैंक प्राप्त की है। इसी तरह बीकानेर के आदित्‍य आचार्य ने 96वीं रैंक हासिल की है। पुष्करणा समाज के आचार्य महानंद वंशज शेरे चांदजी एवं कमला देवी के पौत्र व सरिता-अमित आचार्य के पुत्र आदित्‍य आचार्य ने तीसरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

आदित्‍य के चयनित होने पर नाना लक्ष्मण दास एवं छोटे नानाजी देव़न्द्र व्यास एवं आचार्य महानंद परिवार में खुशी का माहौल है। आदित्‍य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों और लगन के साथ की गई मेहनत का दिया है।

आपको बता दें कि यूपीएससी ने कुल 1009 कैंडिडेट्स UPSC CSE में चयनित हुए हैं। इसमें जनरल के 335, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, OBC के 318, SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं।

सिविल सर्विस परीक्षा पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 5,83,213 परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाए गए। जो सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के चुने गए। अब 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular