नई दिल्ली Abhayindia.com केन्द्र सरकार को कांग्रेस सहित विपक्षी दल अडानी मामले को लेकर लगातार हमलावर है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) जांच की मांग की जा रही है। इस सियासी घमासान के बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के एक बयान से सियासी बवाल खड़ा हो गया है। असल में, खेड़ा ने अडानी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे पवन खेड़ा ने कहा कि हम स्पष्ट बात कर रहे हैं जेपीसी, हम कह रहे हैं कि संसद में आप चर्चा से क्यों भागते हो? हम कह रहे हैं कि जेपीसी की मांग से आप क्यों डरते हो?’ इसके बाद पवन खेड़ा ने कहा कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास‘ मोदी को क्या दिक्कत है? ‘नाम दमोदर दास है, लेकिन काम गौतम दास…’ पीएम मोदी का पूरा नाम लेते हुए उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि नरेंद्र गौतम दास मोदी, सॉरी दमोदर दास मोदी को क्या प्रॉब्लम है? खेड़ा नहीं रूके एक दो सेकंड चुप रहने के बाद उन्होंने कहा कि नाम दमोदर दास है, लेकिन काम गौतम दास का किया है।
आपको बता दें कि खेड़ा के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिस पर सफाई देते हुए खेड़ा ने कहा कि असल में वह प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे। वहीं, अब इस पूरे बयान पर भाजपा पलटवार के मूड में नजर आ रही है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने पीएम के पिता का मजाक उड़ाया वह निंदनीय है। यह पहली बार नहीं है जब वे पीएम पर इस तरह के निजी हमले कर रहे हैं। कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला व्यक्ति इतने ऊंचे पद पर बैठता है।