Saturday, April 27, 2024
Hometrendingकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजस्‍थान दौरा तय, चार को पहुंचेंगे...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजस्‍थान दौरा तय, चार को पहुंचेंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। शाह 4 दिसम्बर को जैसलमेर पहुंचकर बीएसएफ के राइजिंग डे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तनोट माता मंदिर में दर्शन करेंगे और सेना के जवानों से मिलेंगे। शाह बीएसएफ की अग्रिम सीमा चौकी पर ही रात को ठहरेंगे। 5 दिसम्बर को जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जयपुर रवाना होंगे। 5 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से जेईसीआरसी सीतापुरा तक शाह का रोड शो और स्वागत कार्यक्रम होगा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने 4 दिसम्बर को दिल्ली से जैसलमेर पहुंचेंगे। पहली बार यह कार्यक्रम दिल्ली से बाहर जैसलमेर में होने जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बीएसएफ का स्थापना दिवस जैसलमेर में मोर्चे पर मनाने का फैसला केन्द्र सरकार ने लिया है। जैसलमेर में शाह तनोट माता मंदिर में दर्शन करेंगे। बीएसएफ जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई करेंगे और रात को अग्रिम मोर्चे की रोहिताश सीमा चौकी पर ही ठहरेंगे। वेस्टर्न कमांड चंडीगढ़ के एडीजी एनएस जामवाल भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं। 5 दिसम्बर की सुबह जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर राइजिंग डे सेरेनमी कार्यक्रम में शाह शिरकत करेंगे। इसके बाद जयपुर रवाना हो जाएंगे।

जयपुर में रोड शो होगा। जेईसीआरसी सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर में अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। कार्यसमिति की बैठक के बाद वहीं पर बीजेपी जन प्रतिनिधि सम्मेलन को भी शाह संबोधित करेंगे। सम्मेलन में करीब 10 हजार जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बड़े कार्यक्रम कार्यक्रम के कारण ही प्रदेश भाजपा ने कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन की जगह में बदलाव किया है। पहले बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यसमिति का कार्यक्रम और आदर्श नगर के सूरज मैदान में जनप्रतिनिधि सम्मेलन रखने का प्लान था,लेकिन उसकी कैपिसिटी क्षमता कम होने और सुरक्षा के मद्देनजर जगह में बदलाव किया गया है।

कोरोना : आज फिर आया एक मरीज…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular