Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में अनियमितता बरतने पर यूआईटी का कनिष्‍ठ लिपिक सस्‍पेंड

बीकानेर में अनियमितता बरतने पर यूआईटी का कनिष्‍ठ लिपिक सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) के एक कनिष्ठ लिपिक को फर्जीवाड़ा करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। लिपिक ने पट्टा बनाने के लिए सचिव की मोहर लगाकर फर्जी साइन कर दिए। यह मामला सामने आने पर न्‍यास सचिव यशपाल आहूजा ने कनिष्‍ठ लिपिक संजय पंवार को निलंबित कर दिया है।

न्‍यास में कनिष्ठ लिपिक संजय पंवार लंबे समय से नियमन का काम देख रहा था। हाल में काम में लापरवाही बरतने और घोर अनियमितताएं करने की शिकायतें सामने आईं। बताया जाता है कि पट्टा बनाने के लिए यूआईटी सचिव के फर्जी साइन कर दिए।

सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कनिष्ठ लिपिक पंवार को निलंबित कर दिया गया है। उसे नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। कनिष्ठ लिपिक दिलीप सिंह को अपने काम के साथ पंवार का काम भी संभालने के लिए कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular