Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर में यूआईटी अधिकारी-कर्मचारी कल्‍याण समिति की कार्यकारिणी गठित, किराडू अध्‍यक्ष बने...

बीकानेर में यूआईटी अधिकारी-कर्मचारी कल्‍याण समिति की कार्यकारिणी गठित, किराडू अध्‍यक्ष बने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) अधिकारी/ कर्मचारी कल्‍याण समिति की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक में भैरूरतन किराडू को सर्वसम्‍मति से समिति का अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया है। समिति में रिटायर्ड सेशन जज एवं एडवोकेट एल. डी. किराडू को मुख्‍य संरक्षक व रिटायर्ड उपसचिव मनोहर सिंह दैया व नेमीचंद लोहिया को संरक्षक नियुक्‍त किया गया है।

इसके अलावा कार्यकारिणी में राजेन्‍द्र प्रसाद व्‍यास उपाध्‍यक्ष, शंभुदयाल किराडू वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष, जितेन्‍द्र सिंह विधि मंत्री, भंवर सिंह सचिव, जयगोपाल पुरोहित उपसचिव, श्रीरतन व्‍यास कोषाध्‍यक्ष, मनीष खत्री सह कोषाध्‍यक्ष, मुश्‍ताक अहमद संगठन मंत्री, चांदरतन मीणा प्रचार मंत्री तथा नथमल व्‍यास, विश्‍वरतन जोशी, मोहम्‍मद शाहिद व सुनील गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्‍य बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular