Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingबीकानेर में नौकरी के नाम पर झांसा, चार जनों के खिलाफ केस...

बीकानेर में नौकरी के नाम पर झांसा, चार जनों के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नौकरी के नाम पर झांसा देने का एक मामला सामने आया है। सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर स्टूडेंट्स से लाखों रुपए हड़पने के आरोप में ईगल डिफेंस अकादमी के संचालक यशपाल सिंह शेखावत व चार अन्य के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जालौर निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस बताया कि एक साल पहले समाचार पत्रों में विज्ञापन पढ़ने के बाद डिफेंस की तैयारी के लिए उसने कोचिंग संचालक यशपाल सिंह शेखावत से संपर्क किया था। शेखावत ने दो साल में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे दो लाख रुपए फीस तय की। नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस लौटाने का वादा भी किया। एक लाख रुपए जमा करवाने के बाद वह नौरंगदेसर स्थित अकादमी में आकर तैयारी करने लगा। यहां रहने के बाद मालूम चला कि संचालक स्‍टूडेंटस को नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ऐंठता है। इस पर जब उसने संचालक से संपर्क किया तो उसने धमकी दी। इधर, पुलिस के अनुसार, आरोपी कोचिंग संचालक यशपाल सिंह शेखावत को हाल ही में चेक बाउंस के मामले में अदालत में पेश किया था। जहां उसे जमानत मिल गई थी। अभी संचालक का मोबाइल बंद है। पुलिस उसकी लोकेशन व आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular