जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 मई 2018 को आयोजित सूचना सहायक लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की भाग द्वितीय- कम्प्यूटर आधारित ‘टंकण गति परीक्षा परीक्षण’
को प्रात: 9 बजे से सायंकाल 6 बजे के मध्य चार पारियों में जयपुर जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि अभ्यार्थियों को बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा एवं उन्हें परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज की नवीनतम रंगीन फोटो एवं पारदर्शी नीली स्याही का बॉलपेन साथ लाना होगा। इसके अतिरिक्त कोई सामाग्री परीक्षा केन्द्रों में न लाएं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan. gov.in द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मॉक टेस्ट ट्रायल बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।