बीकानेर Abhayindia.com विजय मर्चेन्ट अण्डर-16 ट्रॉफी के लिए राजस्थान अण्डर-16 टीम में बीकानेर के दो खिलाड़ी गुरमन सिंह व शरद सुथार का चयन हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लेग स्पिनर गुरमन सिंह व विकेट-कीपर व बल्लेबाज शरद सुथार का राजस्थान U-16 टीम में चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि विजयवाडा मे राजस्थान टीम का मुकाबला झारखंड टीम के साथ खैला जायेगा।