Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित दो जनों की मौत

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित दो जनों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नागौर के रोल थाना इलाके में शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में बीकानेर जिला पुलिस के कांस्टेबल समेत दो जनों की मौत हो गई तथा तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी हादसे में मृतक कांस्टेबल सुभाष विश्रोई यहां बज्जू पुलिस थाने में तैनात थाजो पिछले सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने गांव अलाय गया था।

पुलिस के मुताबिक नागौर के रोल थाना इलाके में हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब साढे बारह बजे बारात में शामिल होकर कार में सवार होकर पांच युवक डीडवाना से नागौर की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान उनकी कार रोल के पास 101 फांटा पर खड़े ट्रक में घुस गई। कार में सवार पांच युवकों में से नागौर जिले के अलाय निवासी सुभाष विश्नोई (40) व रिड़मलसर हाल बड़ोदरा गुजरात निवासी गोविंद सुथार (39) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अलाय निवासी सुनील पुत्र हजारीराम विश्नोई (32)सीकर जिले के श्रीमाधोपुर बाराणी निवासी लेखराज मुरारीलाल शर्मा (35) हरियाणा निवासी संदीप यादव (30)घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रोल पुलिस मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्‍कत के बाद उनके शव को बाहर निकाला व घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

तहसीलदार जयदीप मित्तल घूसखोरी मामले में सामने आई एक और करतूत, केस दर्ज….

12वीं आट्‌र्स के नतीजों को लेकर आई ये खबर…

बीकानेर में आतंकी खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular