Friday, September 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में गोली लगने से कांग्रेस नेता समेत दो जने जख्मी

बीकानेर में गोली लगने से कांग्रेस नेता समेत दो जने जख्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के मौहल्ला चूनगरान में रविवार की देर रात हुई झगड़ेबाजी में अंधाधूंध फायरिंग में गोली लगने से एक कांगेेसी नेता समेत दो जने जख्मी हो गये, जिन्हे पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस संगीन वारदात से इलाके में सनसनी सी फैल गई और एतिहात के तौर पर शहर के पांच थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि वारदात में गोली लगने से घायल मौहल्ला डीडू सिपाहियान निवासी कुदरत अली पुत्र फकरूदीन (48) तथा उसके रिश्ते में लगते साढू दिलावर पुत्र अब्दूल हमीद के पर्चा बयान पर मौहल्ला चूनगरान निवासी अलताफ उर्फ हाली समेत दस-बारह जनों को जानलेवा हमले और आम्र्स एक्ट के मुकदमें में नामजद किया गया है। वारदात के बाद आरोपी अलताफ उर्फ हाली और उसके साथी अपराधी फरार है, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों पर पहले भी हमलेबाजी और मारपीट की वारदात हो चुकी है। जानकारी में रहे कि फायरिंग की इस वारदात में गोली लगने से जख्मी कुदरत अली शहर कांग्रेस का नेता है, जिसका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया जा रहा है।

कौन करेगा पंचायती ? चुनाव से पहले दोनों दल कर रहे मशक्कत

यह दिया है पर्चा बयान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात में जख्मी दिलावर हुसैन ने बताया कि रविवार की रात करीब 11.30 बजे मैं अपने साले को मौहल्ला चूनगरान में उसके घर छोडऩे गया था, तभी बाईक पर सवार होकर आये अफताल उर्फ हाली ने मेरी बाईक को टक्कर मार दी और मारपीट करने लगा। इस दरम्यान मैंने अपने साढू कुदरत अली को मौके पर बुला लिया, वहीं अलताफ ने भी अपने बदमाश साथियों को वहां बुला लिया और हमें घेर लिया, इस दौरान अलताफ उर्फ हाली ने पिस्तोल निकाल कर हमारे ऊपर फायरिंग कर दी, अलताफ के साथियों ने भी मौके पर अंधाधूंध फायरिंग की।

दिल्ली अग्निकांड से बीकानेर को भी लेना होगा सबक, नहीं तो …

रातभर तैनात रहा जाब्ता
पुलिस के अनुसार चुनगरान मोहल्ले में देर रात करीब 12 बजे धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने देखा कि कुछ लोग हाथों में बंदूक लिए हुए है और फायर कर रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची । लेकिन मौके पर फायरिंग करने के साक्ष्य नहीं मिले है।  मौके पर तनाव के हालात देखकर कोतवाली व अन्य थानों का जाप्ता भी मौके पर बुलाया गया। मौहल्ले में दहशत के माहौल को देखते हुए पूरी रात पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular