







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सिटी कोतवाली पुलिस थाने के पास स्थित एक मार्केट की बिल्डिंग में हुए हादसे में दो जनों की मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह इस बिल्डिंग में रखे एक घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। मलबे में से दो जनों के शव निकाले जा चुके हैं। इनका नाम सचिन सोनी व असलम बताया जा रहा है। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नम्रता व पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। पुलिस, दमकल और नगर निगम की टीमें मलबा हटाने और घायलों को बचाने में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, जिन दुकानों में ब्लास्ट हुआ वे अंडरग्राउंड थीं। माना जा रहा है कि गैस रिसाव या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ है।



