Monday, December 23, 2024
Hometrendingपूनरासर धाम में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव 12 से

पूनरासर धाम में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव 12 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर से करीब साठ किलोमीटर दूर श्रीपूनरासर धाम में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री निर्मल बोथरा के अनुसार, शनिवार को मेला शुरू होगा। अगले दिन रविवार को हनुमानजी की विशेष ज्योत व पूजा अर्चना होगी। मेले में बाहर से आए श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए जयराम धर्मशाला में विशेष व्यवस्था की गई है।

मेले के दौरान मंदिर में दो दिन भंडारा चलेगा। गंगाजल कांसनिया चेरिटेबल ट्रस्ट बेंगलूरू के व्यवस्थापक बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार रात सावित्री भवन के सामने जागरण होगा। रविवार तड़के निज मंदिर में पूजा अर्चना कर सवामणी प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। इधर, गांव सूडसर के मनसापूर्ण हनुमानजी मंदिर में भी 13 अक्टूबर को बाबा को मेला भरेगा। शनिवार को मंदिर में राममचरितमानस के अखंड पाठ शुरू होंगे। पुजारी रामचंद्र स्वामी परिवार की ओर से रविवार को बाबा की विशेष ज्योत, पूजा अर्चना व महाआरती की जाएगी। वहीं, रात्रि में जागरण लगेगा। इसके बाद विशेष खीर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से इस बार मेले में 11 क्विंटल खीर का प्रसाद तैयार किया जा रहा है।

सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular