







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में अपराध का ग्राफ बढ रहा है। इस बीच, आज कोतवाली थाना इलाके में लेडी एल्गिन स्कूल के पास एटीएम से रुपए निकाल कर बाहर निकले दो सगे भाइयों रवि सोनी व मनीष सोनी पर अज्ञात हमलावरों ने रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। खून से लथपथ से दोनों भाइयों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है।
कोतवाली थानाप्रभारी नवनीत कुमार ने अभय इंडिया को बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, उनका इरादा लूट का था या कोई और, इसकी जांच की जा रही है। बहरहाल, हमलावरों का सुराग लगाकर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



