बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बल्लभ गार्डन के एक मकान में चल रहे सुंदरकांड पाठ आयोजन के दौरान कुछ फितरती तत्वों ने सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की नियत से बोतलें फेंक दी, इससे आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं में अफरा–तफरी सी मच गई। बीते शुक्रवार की शाम बल्लभ गार्डन निवासी गिरधारी लाल खत्री के मकान हुई इस घटना के संबंध में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आजम खान, शाहीद कोहरी समेत अन्य जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर प्रमोद खत्री पुत्र गिरधारी लाल ने बताया कि शुक्रवार की रात हमारे मकान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन चल रहा था। आयोजन में विघ्न डालने की नियत से आजम खान, शाहीद कोहरी वगैरहा ने बोतलें फेंकी और मकान के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि मुकदमे की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
राहुल आज राजस्थान में करेंगे चुनावी अभियान का आगाज, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम…