बीकानेर Abhayindia.com सोलर माइंड एसोसिएट तथा सर्राफ एक्सपोर्ट पैलेस कम्पनी की ओर से 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज कोलायत एवं गजनेर स्थित तीनों सोलर पावर प्लांट में समाजसेवी भागीरथ सिंह फौजी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर कंपनी संचालक लक्ष्मी नारायण दाधीच, रामदयाल, नरेश, सुरेन्द्र, जुगल, राम, गुरू, देवकरण एवं अन्य तकनीकी स्टाफ, सिक्योरिटी इंचार्ज भंवर, हरिराम एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। समारोह में समाजसेवी भागीरथ सिंह फौजी ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला और भारतीय सीमा पर देश के जवानों की हिम्मत और देश के प्रति सेना के कार्य की सराहना की। वहीं, कम्पनी के डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण दाधीच ने सभी इंजीनियर्स को देश के सैनिकों की भांति अपने जीवन में मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर तीनों प्लांट में पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।