Friday, April 18, 2025
Hometrendingगायक कलाकार स्वर्गीय रतनदीप बिस्सा को दी श्रद्धांजलि   

गायक कलाकार स्वर्गीय रतनदीप बिस्सा को दी श्रद्धांजलि   

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के कला और संगीत से जुड़े लोगों के लिए 17 दिसम्बर 2018 का वो दिन बड़ा ही दुःखद रहा। इस दिन बीकानेर के वरिष्ठ गायक और हर दिल अज़ीज़ रतन दीप बिस्सा की सुरीली आवाज की यात्रा थम गई। बीकानेर ने एक  और अच्छा कलाकार खो दिया है।

बीकानेर विचार मंच की ओर से स्थानीय आनंद निकेतन में बीकानेर के वरिष्ठ गायक कलाकार स्व. रतनदीप बिस्सा को उनके असमायिक निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, विजय आचार्य नटवर व्यास, गणेश सुथार, धनराज बोड़ा, योगेंद्र जांगिड़, संगीता महेश्वरी, संजय पुरोहित, जवाहर जोशी, अहमद हारुन,  एम रफीक कादरी, कुमार बी एम हर्ष, कुमार महेश किराडू, अरुण जोशी, आनंद भी अचार्य, अविनाश व्यास आदि शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की एसएस आनंद, जनार्दन कल्ला, विजय आचार्य ने रतन दीप बिस्सा की असामयिक निधन पर बीकानेर कला जगत की एक अपूर्णीय क्षति बताया कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा व रोहित बोड़ा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular