Wednesday, June 26, 2024
Hometrendingसमाजसेवी एवं उद्योगपति चंद्र कुमार कोचर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा...

समाजसेवी एवं उद्योगपति चंद्र कुमार कोचर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रमुख समाज सेवी और उद्योगपति चंद्र कुमार कोचर के निधन पर उनकी स्मृति में कोचर मन्दिरात व पंचायती ट्रस्ट व आत्मानंद जैन महासभा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा समाज में अतुलनीय योगदान और सेवाओं को याद किया गया। चंद्र कुमार कोचर ने अपने जीवनकाल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा स्थापित उद्यम न केवल आर्थिक प्रगति के प्रतीक रहे, बल्कि उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से भी अनगिनत लोगों की मदद की। सभा में उनकी उदारता और सेवा भावना का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा में उनके परिवार, मित्र, सहकर्मी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, आत्मानंद जैन सभा के शांतिलाल भंसाली, जैन महासभा के सुरेन्द्र जैन, माइन्स एसोसिएशन के राजेश चुरा, वाईके योगी, मगन कोचर ने चंद्र कुमार कोचर के अनेक संस्मरण को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानन्द सूरी महाराज के शोक संदेश को कबू बैद, आचार्य जयानंद के शोक संदेश का वाचन सुरेंद्र कोचर ने किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शोक संदेश का वाचन करते हुए कुनाल कोचर ने चंद्र कुमार कोचर द्वारा समाज में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन संजय कोचर ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular