बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संभाग के चूरू जिले के 7 कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीजों को देर आधी रात को एम्बुलेंस के जरिये पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) लाया गया है। इन सभी सातों मरीजों का “डी” वार्ड में उपचार शुरू हो गया है।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल ने “अभय इंडिया” को बताया कि “डी” वार्ड को सील कर दिया गया है। वार्ड में केवल डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी व अटेंडेंस ही जा सकते है, इसके अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वार्ड में मरीजों के परिजनों को भी आने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इससे उनके भी संक्रमित होने की आशंका रहती है।
Rajasthan Lockdown : राजस्थान में अब तक कोरोना के 120 केस, रामगंज बना सबसे बड़ा ठिकाना…
डॉ. बैरवाल ने बताया कि मर्दाना वार्ड को कोरोना मरीजों को डेडिकेट किया गया है। इसी तरह सर्जिकल वार्ड भी ट्रोमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है। यूनिट हैड डॉ. संजय कोचर की देखरेख में सातों पॉजिटिव मरीजों का उपचार डॉक्टर्स की टीम संपूर्ण सुरक्षा प्रबंधों के साथ कर रही हैं।