बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के पुलिस महकमे में ‘तबादला एक्सप्रेस‘ धड़ाधड़ दौड़ रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने एक और तबादला सूची जारी की है। इसमें 19 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं।
तबादला सूची के अनुसार सुमन परिहार को महिला थाना से नापासर थानाधिकारी, चंद्रभान को नापासर से कोटगेट थाना, बलवीर सिंह को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना से नाल थाना, आनंद मिश्रा को नयाशहर से महाजन, महेश कुमार शिल्ला को नयाशहर से नोखा, राजकुमार को नोखा से शहर कोतवाली, जसवीर कुमार को सिटी कोतवाली से बीछवाल, सुरेश पोटलिया को नाल से जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना, बूटा सिंह को नयाशहर से पुलिस लाइन, रघुवीर सिंह को पुलिस लाइन से श्रीडूंगरगढ़, अनोप सिंह को यातायात शाखा से पुलिस लाइन, गुरवरण सिंह को महाजन थाने से मुक्ताप्रसाद नयाशहर, विजयश्री को कोटगेट से महिला थाना, पंकज कुमार मांझू को नयाशहर, अनिता ताखर को पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, हनुमानाराम भादू को पवनपुरी जेएनवी, पुष्पेंद्र सिंह को सदर, अजय कुमार को पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र से सदर, अनिल कुमार को पुलिस लाइन से यातायात शाखा लगाया गया है।
पार्कों के विकास का बीड़ा उठाएगा यह नामी समाजसेवी, कलक्टर ने रखी थी पेशकश
आईजी ने इन शख्सियतों को कहा- आप चाहेंगेे तो ऐसे सुधर जाएंगे अपराधी…