बीकानेर Abhayindia.com पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण वेटरनरी ऑडिटोरियम व रविंद्र रंगमंच में बुधवार को दिया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि इस बार चुनाव में सरपंच उम्मीदवारों का निर्वाचन एम2 प्रकार की ईवीएम मशीन से करवाया जाएगा, पंचों का निर्वाचन मतपत्रों से करवाया जाएगा।
भाटी ने कहा कि ईवीएम मशीन का मॉक पोल करवाना अत्यंत आवश्यक है। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण पंकज शर्मा ने पंचों के मतपत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मतदान अधिकारियों को वाई. बी. माथुर, विपिन सैनी, शमिंदर सक्सैना, पवन चोयल, नवदीप सिंह, आर. के. सोनी, सुनील बिश्नोई, भंवर लाल, अरुण स्वामी ने प्रदान किया। अधिकारियों को मशीन का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हनंत कुमार, हरदीप सिंह, जयकिशन शर्मा, दिनकर, बुलाकी खान, रामरतन डूडी, विनय भारद्वाज ने दिया।