Wednesday, March 19, 2025
Hometrendingकूटरचित एनओसी के आधार पर कर लिया टावर निर्माण, बीडीए ने दर्ज...

कूटरचित एनओसी के आधार पर कर लिया टावर निर्माण, बीडीए ने दर्ज कराई एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने कूटरचित एनओसी के आधार पर मोबाइल टावर निर्माण को लेकर सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बीडीए की आयुक्त अपर्णा गुप्ता को बुधवार को कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई। यह शिकायत इंडस टावर लिमिटेड, डी-34 सुभाष मार्ग, जी-बिजनेस पार्क, थर्ड फ्लोर, सी स्कीम जयपुर द्वारा करणी नगर, पुलिस कोलोनी मेन गेट के पास, डिवाईडर पर मोबाइल टावर के निर्माण के संबन्ध में थी। इंडस टावर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई एनओसी की जांच की गई तो यह एनओसी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर थी। अतः मोबाइल टावर के निर्माण को तुरन्त रुकवाकर इंडस टावर लिमिटेड के विरूद्ध कूटरचित एनओसी के आधार पर मोबाइल टावर निर्माण करने के लिए सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर बीडीए के कनिष्‍ठ अभियंता रामजस पूनिया की ओर से दर्ज कराई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular