Friday, April 26, 2024
Hometrendingन्‍यूजीलैंड में टीम इंडिया क्लीन स्‍वीप की ओर, मौसम का मिजाज भी...

न्‍यूजीलैंड में टीम इंडिया क्लीन स्‍वीप की ओर, मौसम का मिजाज भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

वेलिंग्टन। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप की ओर है। टीम इंडिया शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में चौथा टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस बीच वेलिंग्‍टन का मौसम भी टीम इंडिया का साथ देने को तैयार है। शुक्रवार को यहां बारिश की आशंका नहीं है और मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि, दिन की शुरुआत में तेज हवाएं चल रही थीं, लेकिन इसके बाद धीर-धीरे मौसम साफ होने की संभावना है।

आपको बता दें कि वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारत ने कभी टी20 मैच नहीं जीता है। भारत ने यहां महेन्‍द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार हुई।

वेलिंग्‍टन में होने वाले चौथे मैच में टीम इंडिया बदलाव भी करने जा रही है। माना जा रहा है कि टीम में शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को आराम देकर उनकी जगह नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को मोका दिया जाएगा।

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

बीकानेर : जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता-2020, हिरोज क्लब जीता

बीकानेर नगर निगम में महापौर के निर्देशों की नहीं हो रही पालना

इंजीनियरिंग कॉलेज से हटाए गए इन कर्मचारियों को वापस लगाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular