Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरचुनाव में अपराधियों की आई शामत, वर्षों से थे फरार धरे गए

चुनाव में अपराधियों की आई शामत, वर्षों से थे फरार धरे गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) विधानसभा चुनावों पर कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिहाज से पुलिस ने फरार हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में अपराधिक मामलों में लिप्त दो स्थायी वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने सालों बाद जोधपुर से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2010 में हुई चोरी की वारदात में नामजद रहे शीतला गेट निवासी सोनू उर्फ रजनीश पुत्र रेखाराम आचार्य बीकानेर से फरार होकर जोधपुर रहने लगा। न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर रखा था। वहीं रामपुरा बस्ती निवासी सोनू उर्फ खालिद पुत्र अनीस मोहम्मद यहां कोतवाली इलाके में  सड़क हादसे के मामले में नामजद था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर रखा था। कोतवाली पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी। पिछले सप्ताह ही पुलिस को पता चला कि दोनों स्थायी वारंटी जोधपुर में नाम बदलकर रहे है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस टीम दोनोंं को गिरफ्तार कर ले आई और सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। 

हत्थे चढे तीन स्मैक तस्कर 

पुलिस ने बीती रात बज्जू इलाके में एक कार को जब्त कर उसमें सवार तीन तस्करों को गिर तार कर उनके कब्जे से चालीस ग्राम स्मैम बरामद की है। इसकी कीमत दो लाख रूपये आंकी गई है। बताया जाता है कि कार में सवार बाप कस्बे के तीन तस्कर स्मैक की सप्लाई देने बज्जू इलाके में आये हुए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी। नाकाबंदी में जुटी पुलिस ने देर रात आरडी 945 बीकमपुर रोड पर रफ्तार से रही एक संदिग्ध इंडिगो कार को रूकवाना चाहा तो कार चालक अपनी गाड़ी भगा ले गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को काबू कर उसमें सवार तीन जनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से चालीस ग्राम स्मैक की पुडिय़ा बरामद हो गई। पकड़े गये तीनों आरोपी खुशाल चंद, नेमी चंद और रमेश कुमार बाप कस्बे के रहने वाले है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों के तार जोधपुर के कुख्यात स्मैक तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है।

गहलोत का पावर पंच : पहले सीएम थी चेहरा, अब हो गया कमल का फूल, ये भ्रम…

दिनदहाड़े हो गई चैन स्नैचिंग, पुलिस अलापती रही सब खैरियत का राग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular