








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में मानसून के मेघ अब मेहरबान हो रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश के अनुसार, मानसून की परिस्थितियां अनूकूल बन रही है। इसे देखते हुए शुक्रवार को मानसून के राजधानी जयपुर पहुंचने के आसार बन रहे हैं। मानसून की दस्तक के बीच विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि बांसवाड़ा, उदयपुर व प्रतापगढ़ जिलों में 6 से 8 इंच तक बारिश दर्ज की गई। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए। कई जगह झरने फूट गए। इस बीच बांधों में भी पानी पहुंचने लगा है। इधर, बारां के देवरी क्षेत्र में जमधारा नदी पर 4 फीट की चादर चलने से 4 घंटे गोयरा-छर्च मार्ग अवरुद्ध रहा। कस्बाथाना-मुंडा पुल पार करते समय ट्रैक्टर-ट्राली नदी में बह गए, हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 15 जिलों में 5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलाें में बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, बूंदी, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, सिरोही शामिल हैं।
यूआईटी की इस कॉलोनी में भूखंड खरीदकर इन लोगों ने कर दी सबसे बडी भूल!





