Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर संभाग में आज 17 नए केस आए सामने, इस जिले में...

बीकानेर संभाग में आज 17 नए केस आए सामने, इस जिले में आए सबसे ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के लिहाज से बीकानेर संभाग भी हॉट हो रहा है। आज संभाग में कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा केस चूरू में 14 मिले हैं। इसके अलावा बीकानेर में दो तथा श्रीगंगानगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

आपको बता दें कि बीकानेर में अब तक 117 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, संभाग में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित केस चूरू में 130 सामने आए हैं। इसके अलावा हनुमानगढ में 30 और श्रीगंगानगर में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बीकानेर में आज एक केस मोमासर में तथा दूसरा केस बीकानेर की कसाईबारी क्षेत्र में सामने आया है।

पीबीएम अस्‍पताल के कोरोना वॉरियर्स का गर्मजोशी से सम्‍मान

बीकानेर। पीबीएम अस्‍पताल के प्रेक्षा कॉटेज, कैंसर विभाग के इन्चार्ज कोरोना वॉरियर्स पवन सोनगरा लगातार 21 दिन तक कोरोना सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में डयूटी करने के बाद आज जब वापस अपने विभाग में पहुंचे तो वहां के स्‍टाफ ने उन्‍हें फूलमालाए पहनाई और साफा ओढाकर सम्‍मान किया।

इस अवसर पर रवि कान्त मारु, डॉ. भुवनेश, वर्षा, परवेज, अजय, आदिल, चन्द्रशेखर, राजूराम, राजेश, महेश, करण, कैलाश, रवि कान्त ओझा आदि सभी कर्मचारीयों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular