







बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनूपगढ़ में 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जनसभा आयोजित होगी। सभा में आमजन की भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस जनसभा की व्यवस्थाओं में समन्वय एवं सहयोग के लिए जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) बीकानेर द्वारा आज बिश्नोई धर्मशाला में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। इसमें संपूर्ण जिले से सर्वाधिक संख्या में आम सभा में पहुंचने की अपील की गई। साथ ही इस रैली को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सियाग में कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोगों को इस जनसभा में लेकर आना है और इस जनसभा को सफल बनाना है।
जनसभा को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विधानसभा वार प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनूपगढ़ में मुखराम धतरवाल, खाजूवाला में बरकत अली सत्तासर, कोलायत में श्यामसिंह भाटी, लूनकरनसर में पृथ्वीराज कूकणा, श्रीडूंगरगढ़ में प्रेम भादू, नोखा में जगदीश बिश्नोई को प्रभारी बनाया गया है।
पदाधिकारियों की हुई बैठक में मनीष गोदारा, राजेंद्र मूंड, केशराराम गोदारा, नारायण कस्वां, मुखराम धतरवाल, पूनम चन्द भांभू, विमल भाटी, प्रेम सहारण, श्याम तंवर, राजपाल कुलहरी, गुमानाराम जाखड़, श्रवण मदेरणा, श्रीकृष्ण गोदारा, महिपाल सारस्वत, बजरंग, रामदेव मूंड, गंगाराम सारण, मेवाराम मेघवाल, लालचंद ज्याणी, मोहनलाल विश्वकर्मा, हेतराम जाखड़, भोजू सिंह सांखला, राधेश्याम बेनीवाल, आजम अली, तारिक सुलेमानी, प्रेम भाट, हेतराम गोदारा मौजूद रहे।



