जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13 मई से आंधी और बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग की ओर से 13 मई को दोपहर बाद बीकानेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में बारिश के साथ आंधी की भी संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार, 15 और 16 मई को भी आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आपको बता दें कि इस माह के पहले सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश का दौर चला। इससे तापमान में भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। अब एक बार फिर विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम के बदले हुए मिजाज से प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी।