








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं, एक सदस्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला सामूहिक आत्महत्या का माना जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ने मौके की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच की है। मृतकों की पहचान राहुल मारू (44), उसकी पत्नी रूचि मारू व पुत्र आराध्य मारू के रूप में हुई है। वहीं, सबसे छोटा बेटा राहुल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना पर आईजी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, एएसपी दीपक शर्मा, थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मय टीम मौके पर पहुंच गए।





