जयपुर abhayindia.com भाजपा नेता व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा के बीच चल रहा विवाद अब और बढता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि गुरुवार धरने पर बैठी सुमन शर्मा ने जहां अर्चना शर्मा के इशारे पर पुलिस लाठीचार्ज और अभद्रता के आरोप लगाए थे, वहीं शुक्रवार को अर्चना शर्मा के समर्थक सुमन के समर्थकों की धमकी की शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नरेट पहुंच गए। उन्होंने सुमन शर्मा के समर्थकों पर सरेआम फेसबुक पर अर्चना शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
राजधानी जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर-तीन में बुधवार रात को शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानों में आग गई। इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुमन शर्मा सुबह पार्टी समर्थकों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। धरने से आम रास्ता जाम हो गया। इसकी सूचना होने पर कांग्रेस समर्थक भी रास्ता खुलवाने की मांग करने लगे। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। इस दौरान सुमन शर्मा के साथ अभद्रता के आरोप लगे। सुमन शर्मा की ओर से बाद में मालवीय नगर थाना प्रभारी अरुण पूनिया, एसीपी महेंद्र शर्मा, अर्चना शर्मा सहित अन्य पर मामला दर्ज कराया गया।
बीकानेर में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, पुलिस ने एक जने को दबोचा
बीकानेर : यूआईटी की कॉलोनियों में अतिक्रमणों की बाढ़, अफसर कहां हैं…?