Thursday, May 2, 2024
Hometrendingमंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- मगन बिस्‍सा ने 'एडवेंचर स्पोर्ट्स' को नए आयाम दिए...

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- मगन बिस्‍सा ने ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स’ को नए आयाम दिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सुप्रसिद्ध पर्वतारोही मगन बिस्सा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ. कल्ला ने अपने शोक संदेश में कहा कि बिस्सा के निधन का समाचार सुनकर उन्हें गहरा आघात लगा है। जलदाय मंत्री ने कहा कि “मैंने स्वयं गंगोत्री से 18 किलोमीटर दूर, गोमुख, जहां से गंगा अवतरित होती है, तक की यात्रा बिस्सा के साथ की थी। वे साहसी, कुशल प्रशिक्षक एवं संवेदनशील इंसान थे, जो सदैव पराई पीडा में पड़ कर मानवता की सच्ची सेवा करते रहे। इसके अतिरिक्त पैरासैलिंग व पैराग्लाइडिंग भी मैंने उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में की।”

बीकानेर : यूआईटी की कॉलोनियों में अतिक्रमणों की बाढ़, अफसर कहां हैं…?

डॉ. कल्ला ने कहा कि स्वर्गीय बिस्सा ने अदम्य साहस और जिजीविषा के दम पर पर्वतारोहण और ,’एडवेंचर स्पोर्ट्स’ की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी। साहसिक खेलों के प्रति समर्पण देखते ही बनता था। मरूशहर बीकानेर के इस लाडले ने कई कठिन और चुनौतीपूर्ण पर्वतारोहण अभियानों में सफलता के जरिए जीवट की मिसाल कायम की।

बीकानेर में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, पुलिस ने एक जने को दबोचा

उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों को साहसिक खेलों को अपनाने के लिए सदैव प्रेरित किया और जीवन पर्यंत उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शन  देकर ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स’ को नए आयाम दिए। अपने जुझारू व्यक्तित्व से राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर और पूरे प्रदेश को एक अलग पहचान प्रदान करने में उनके अभूतपूर्व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके निधन से बीकानेर और राजस्थान ही नहीं बल्कि देश ने अपने जांबाज पर्वतारोही और एडवेंचर स्पोर्ट्स की जानी-मानी शख्सियत को खो दिया है।

बीकानेर क्राइम : प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने पिस्तौल लेकर उसके घर पहुंचे बदमाश

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

नोखा बनेगा मॉडल टाउन, पालिका बनायेगी इंग्लिश मीडियम स्कूल और…

बीकानेर की शान पर्वतारोही मगन बिस्‍सा नहीं रहे…

टेस्‍ट सीरिज से पहले टीम इंडिया को अभ्‍यास मैच में झटका, हनुमा ने ऐसे बचाई लाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular