








बीकानेर abhayindia.com रेलवे ने बीकानेर से जयपुर के मध्य चलने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन को मेड़ता से बाइपास चलाने का निर्णय किया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। के मेड़ता में इंजन बदलने के कारण आधे घंटे से ज्यादा का समय खराब होता था।
उत्तर-पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार, बीकानेर के यात्रियों की यह लंबे समय से मांग थी कि इस ट्रेन को बाइपास चलाया जाए। इसे देखते हुए अब 20 अगस्त से यह ट्रेन मेड़ता बाइपास जाएगी। इसी तरह सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बाइपास ही चलाया जाएगा। आपको बता दें कि अणुव्रत एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-कोटा, बीकानेर-कोलकाता, बीकानेर-पुरी सहित कई ट्रेनें मेड़ता से बाइपास निकलती है।

इसके अलावा लीलण एक्सप्रेस व जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर ट्रेन के समय में एक दिसंबर से बदलाव किया जाएगा। गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर से जैसलमेर से तथा गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस दो दिसम्बर से जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा के समय में परिवर्तन होगा।






