बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के ऐतिहासिक नागणेचीजी मंदिर को सौंदर्यकरण तो आकर्षक ढंग से कर दिया गया है, लेकिन मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर रोड लाइटें और हाईमास्ट लाइट बंद रहने से शाम गहराते ही अंधेरे का आलम गहरा जाता है। यह लाइटें पिछले लंबे अर्से से बंद है और अंधेरा कायम रहने के कारण मंदिर में अलसुबह मंगला आरती और शाम की आरती में शामिल होने के लिए आने वाले भक्तों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
मंदिर में रोजमर्रा दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु दिनेश व्यास ने बताया कि आस्था का केन्द्र होने के कारण नागणेचीजी मंदिर में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है। रात को मंदिर के बाहर चौराहे और मार्गो पर लगी तमाम रोड लाइटें बंद रहने से अंधेरे की वजह से श्रद्धालुओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। परेशानी से बचने के लिये कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने शाम गहराने के बाद मंदिर में दर्शन के लिये आना भी बंद कर दिया है। श्रद्धालु दिनेश व्यास ने बताया कि मंदिर के बाहर अर्से से बंद पड़ी रोड़ लाइटों और हाईमास्क लाईटें के मामले को लेकर मैंने सहयोगी जनों के साथ नगर निगम और नगर विकास न्यास अधिकारियों को कई दफा अवगत कराया लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
ये दो दिग्गज नेता भले ही चुनाव हार गए, फिर भी मिलेगा इन्हें इनाम…