








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार के पांच मंत्रियों ने अब तक पदभार संभाल लिया है। वहीं, एक मंत्री ने कहा कि विभाग मिलने के बाद ही वे पदभार संभालेंगे। कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि जब तक विभागों का बंटवारा नहीं होगा तब तक वे पदभार ग्रहण नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन सब चीजों का अध्ययन कर रहे हैं, जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा। विभागों का बंटवारा नहीं होने से कोई पहाड़ नहीं टूट रहा है।
आपको बता दें कि मंत्री खींवसर बुधवार को सचिवालय के मुख्य भवन में अपने लिए आवंटित कक्षा में तो जाकर बैठे लेकिन पदभार ग्रहण नहीं किया।
मंत्री खींवसर ने कहा कि अभी सरकार का पूरा फोकस 5 जनवरी से शुरू होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। तीन दिन का कार्यक्रम है, ऐसे में एक समय में एक ही काम हो सकता है।





