








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में होली की रंगत अब शुरू हो गई है। मरूनायक चौक में सोमवार को थम्ब पूजन दोपहर बारह बजे विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर किया थम्ब पर विराजमान देवताओं गणेश भगवान, होलिका, मां करणी एवं मरूनायक भगवान का पूजन अभिषेक बड़ी धूमधाम से किया गया।
मरूनायक ट्रस्ट के ट्रस्टी घनश्याम लखाणी ने बताया यह परंपरा बीकानेर की स्थापना से शुरू हुई थी, इसका उद्देश्य नगर, राज्य व देश में सुख-शांति की कामना से जुड़ा है। पूजन कार्यक्रम पुरानी परंपरा के अनुसार करनानी परिवार की ओर से अनिल करनानी, मरूनायक मंदिर ट्रस्ट से घनश्याम लखानी, गोपाल कृष्ण मोहता, अशोक जोशी, बबला महाराज, नानू भादानी, बाबू बिहाणी, कृष्ण कुमार बाहेती, शिवशंकर पुरोहित सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित थे। थम्ब पूजन के बाद परंपरा अनुसार रेवड़ी, नारियल चिटकी एवं पंच मेवा का प्रसाद वितरित किया गया।
जासूसी करने की पाक की हर कोशिश हो रही नाकाम, अब तक मार गिराए 7…
बीकानेर क्राइम : …इन तस्करों का नेटवर्क भेदने में खाकी ने लगाई पूरी ताकत
बदमाशों से आहत बेबस मां ने एसपी के समक्ष लगाई गुहार, फिर शुरू हुई ये कार्रवाई…





