Thursday, September 19, 2024
Homeबीकानेरवरिष्ठ नागरिकों को ऐसे मिला व्हील चेयर, वॉकर एवं वैशाखियों का सहारा....

वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे मिला व्हील चेयर, वॉकर एवं वैशाखियों का सहारा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत गांधी सप्ताह के दौरान आज सामाजिक उत्थान दिवस जिरीयाट्रिेक रिसर्च पीबीएम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक सुराणा आएएस, संजय आचार्य जिला समन्वयक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, डॉ. एसएन हर्ष अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, डॉ. रमेश गुप्ता आरसीएचओ, बीएल मीणा सीएमएचओ, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एलडी पंवार, जिला बालक अधिकारी अरविन्द आचार्य, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नन्दकिशोर राजपुरोहित उपस्थित रहे।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

ग्रेनेड हमले में पत्रकार सहित दस लोग घायल, इलाके में तनाव उत्पन्न

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस अस्पताल में मिले 42 प्रतिशत स्टाफ अनुपस्थित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर एवं माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डॉ. एसएन हर्ष ने बताया की महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर अपनी जीवन स्वावलम्बी एवं विकासशील बनाएं। संजय  आचार्य ने बताया कि वरीष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। भीम वृद्धाश्रम एवं अपना घर वृद्धाश्रम के आवासी भी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दो व्हील चेयर, दो वॉकर, सात जोड़ी वैशाखियों एवं बाईस छड़ी का वितरण किया गया। वृद्धजनों की स्वास्थ्य जाँच भी की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular