Sunday, May 12, 2024
Hometrendingआकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस अस्पताल में मिले 42 प्रतिशत स्टाफ अनुपस्थित 

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस अस्पताल में मिले 42 प्रतिशत स्टाफ अनुपस्थित 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर abhayindia.com प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. आर. वैंकटेश्वरन के निर्देश पर शुक्रवार को SMS अस्पताल, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा उद्योग भवन, रीको, आरएफसी आरएसएमएम एवं बीआईपी तथा खनिज विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीम ने उपस्थित पंजिकाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सहायक शासन सचिव अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान SMS अस्पताल में प्रातः 8.10 बजे 1499 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 632 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये  जो 42.16 प्रतिशत हैं। इसी प्रकार निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं में प्रातः 9.40 बजे निरीक्षण के दौरान 193 राजपत्रित कार्मिकों में 64 कार्मिक अनुपस्थित रहे जो 33.16 प्रतिशत हैं तथा अराजपत्रित 430 कर्मचारियों में 241 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जो 56.04 प्रतिशत है।
उद्योग विभाग में रीको, आरएफसी, आरएसएमएम लिमिटेड एवं बीआईपी में 147 राजपत्रित कार्मिकों मेें 87 अनुपस्थित पाये गये जो 59.18 प्रतिशत है। इसी प्रकार अराजपत्रित कर्मचारियों में 582 में से 358 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जो 61.51 प्रतिशत है। इसके अलावा खनिज विभाग में 153 राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मचारियों में से 69 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जो 45.09 प्रतिशत है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular