Tuesday, November 19, 2024
Hometrendingधोखाधड़ी के इस बहुचर्चित मामले की जांच अब करेगी ये जांच एजेंसी...

धोखाधड़ी के इस बहुचर्चित मामले की जांच अब करेगी ये जांच एजेंसी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बैंक में खाता खोलकर लाखों रुपए का लेन-देन कर आमजन के साथ धोखाधड़ी करने के बहुचर्चित मामले की जांच अब सीआईडी (सीबी) को सौंप दी गई है। जांच एजेंसी ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।

मामले के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र कन्हैयालाल सोनी के नाम से स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 2010-11 में खाता खोला गया। खाता खोलने के दौरान न तो वास्तविक सुनील की फोटो और ना ही हस्ताक्षर है। इसके खाते से गंगाशहर की आरएस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर 79 लाख 41 हजार 465 रुपए का लेन-देन किया। आयकर विभाग ने स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए ट्रांजेक्शन के लिए 63 लाख 54 हजार 560 रुपए की वसूली निकाली है, जिसे जमा कराने का नोटिस जारी किया है।

पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर आरएस क्रेडिट प्रालि. एमएस दुग्गड़ मार्ग गंगाशहर के मालिक, स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधक एवं बैंक कर्मचारी, धर्मचंद बोथरा, बैंक कर्मचारी विनोद कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पीडि़त सुनील सोनी की पत्नी सुमित्रा के नाम से भी स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में फर्जी खाता खोलकर लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। आयकर विभाग ने 74 लाख 65 हजार 110 रुपए की वूसली निकाली है। विदित रहे कि सुनील की पत्नी सुमित्रा का निधन एक नवंबर-2016 को ही हो गया था, जबकि नोटिस वर्ष 2017 में जारी किया गया है। इसी तरह एक अन्य मामला जुगलकिशोर भारती की ओर से भी कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है।

स्टेशन रोड को ‘मॉडल मार्ग’ बनाने के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर निगम के हालात देखकर ऐसे गर्माया कलक्टर का मिजाज, बोले- …तो सस्पेंड करो

सर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये गैंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular