बीकानेर/नाल abhayindia.com पीएम नरेन्द्र मोदी के रविवार को घोषित किए गए जनता कर्फ्यू को अपार जनसमर्थन मिला।
इस दरम्यान नजदीकी गांव गाव में रविवार शाम पांच बजते ही जब सभी लोग थालियां बजाने लगे तो एक एक गाय लोहे की कड़ाही को अपने मुंह से उठाकर उसे बार-बार टकराते हुए लगातार बजा रही थी। नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी के मकान के सामने घटित हुए इस घटनाक्रम को देखकर हर कोई रोमांचित हो रहा था।