Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमेलों में महिलाओं के आभूषण चुराने में माहिर हैं ये ’गुब्‍बारा गैंग’

मेलों में महिलाओं के आभूषण चुराने में माहिर हैं ये ’गुब्‍बारा गैंग’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर/बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के आभूषण चुराने वाली गुब्‍बारा गैंग को लेकर आमजन में भय बना हुआ है। हालांकि इस गैंग के कुछ सदस्‍यों को जोधपुर पुलिस ने पकड़ लिया हैलेकिन कई अन्‍य सदस्‍य अब भी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। ये गैंग खासतौर से मेलेमगरियों में सक्रिय रहती है। हाल में रामदेवरा मेले के दौरान इस गैंग ने 14 वारदातों को अंजाम दिया है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि ये गैंग अब बीकानेर में भी सक्रिय हो सकती है। ऐसे में यहां हो रहे धार्मिक मेलों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में कई महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। ऐसे सात से ज्यादा मामले सामने आए। इस संबंध में सोमवार रात को झंवर पुलिस थाने में एक मामला भी दर्ज हुआ। इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक ऐसे गिरोह को पकड़ा हैजिसकी सरगना महिला है और वह बच्‍चों व अन्य सदस्यों की मदद से वारदात को अंजाम दे रही थी। महिला समेत 9 बच्‍चों को भी दस्तयाब किया है।

इस गैंग से पूछताछ में पता चला है कि मेले में यह गिरोह गुब्बारे बेचने का काम करता है। महिला गुब्बारे फुलाकर महिला ग्राहक का ध्यान ऊपर की तरफ करवाती। तब गैंग का एक बच्‍चा अपने पास रखी किसी धारदार वस्तु से आभूषण की डोरी काटकर उसे चुरा लेता था। सोमवार रात को आथुणी ढाणी जोलियाली निवासी शैतानाराम विश्नोई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच की तब यह गिरोह पकड़ में आया है।

ब्राह्मण समाज को लेकर स्‍पीकर बिड़ला ने कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular