जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भीलों की झोंपडिय़ां गांव के स्कूल में दो दिन पहले हुई चोरी की वारदात को लेकर एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। यहां पर चोरों को जब कोई कीमती सामान नहीं मिला तो उन्होंने स्कूल का रिकॉर्ड और प्रधानाध्यापक की कुर्सी जला दी। स्कूल से जाने से पहले चोरों ने बोर्ड पर लिखा- ‘सरकार नौकरी नहीं दे रही है, इसलिए चोरी कर रहे है।’
गौरतलब है कि इस स्कूल को आसींद पुलिस थाने ने गोद ले रखा है और थाना प्रभारी राजकुमार नायक सप्ताह में एक बार स्कूल आते रहते है। अस्थाई प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सेन ने बताया कि भीलों की झोपडिय़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षिका गुडिय़ा मीणा है। यह स्कूल राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूर स्थित है।
इस कारण पहले भी कई बार यहां चोरी की वारदात हो चुकी हैं। शिक्षिका गुडिय़ा ने बताया कि तीन साल में बार-बार चोरी की वारदातों से वह डरी हुई है। बीते एक महीने में पांचवीं बार चोरी हुई है। बदमाश स्कूल में घुसते हैं, लेकिन यहां उन्हें केवल गैस सिलेंडर और पोषाहार सामग्री के अलावा कुछ नहीं मिलता।