Saturday, May 10, 2025
Hometrendingनयाशहर थाना इलाके में चोरों ने डाला डेरा, कर डाली एक और...

नयाशहर थाना इलाके में चोरों ने डाला डेरा, कर डाली एक और वारदात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने अपना स्‍थायी डेरा सा जमा लिया है। चोरों का गैंग दनादन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच चोरी की एक और वारदात सामने आई है। इस बार चोरों ने मुक्‍ताप्रसाद नगर स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने खाजूवाला के हरीश बजाज पुत्र देवकिशन हाल निवासी 9/14 मुक्‍ताप्रसाद नगर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 17 जून की वह अपने परिवार के साथ अपने गांव खाजूवाला गए थे और 20 जून को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा है। अज्ञात चोर नगदी के अलावा सोने-चांदी के आइटम चुरा ले गए। मामले की जांच उपनिरीक्षक महेश कुमार को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले चोरों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी के मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थित घर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस तत्‍परता दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। इसी तरह मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में निवास करने वाली रंगनेत्री मंदाकिनी जोशी के घर में चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए कीमती सामान सहित नकदी लेकर फरार हो गए थे।

एक लाख बेरोजगारों की उम्‍मीद बनी रिफाइनरी को लेकर सीएम गहलोत एक्टिव मोड पर…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular