बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोठारी अस्पताल में 23 फरवरी को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क पाईल्स, फिशर व फिस्टूला रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. एस.पी. चौहान पाईल्स, फिस्टूला व फिशर रोगों की निशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में रोगियों को विभिन्न जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह शिविर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जायेगा ।
बीकानेर पुलिस : एसएचओ बदलने का दौर जारी, तीन में नए लगाए, दो थानों में अब भी इंतजार
राजस्थान के इस आईएएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इसलिए सात समंदर पार भी हुई भी तारीफ