








बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध मे आज रतन बिहारी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक साइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया।
साइकिल रैली मे भाग लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व शहर जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों मे लगातार वृद्धि कर जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया जिससे आम आदमी मे भारी पीड़ा व असंतोष व्याप्त हैं। गहलोत ने कहा कि जहाँ एक ओर देशवासी कोरोना महामारी व आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वही दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क पर बार-बार वर्द्धि कर मुनाफाखोरी का काम कर रही हैं।
रैली मे शामिल पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों मे बेतहाशा बढ़ोतरी से किसान और आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं परंतु केन्द्र सरकार कोई सुध नही ले रही।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ व राजकुमार किराडू ने कहा कि इस दशक मे जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सबसे कम है, ऐसे समय में केन्द्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों मे वृद्धि करके देशवासियों का शोषण करते हुए जबरन वसूली का काम किया हैं। देश की जनता बीजेपी को माफ नही करेगी।
बीकानेर लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल ने पेट्रोल व डीजल की कीमतो मे लगातार हो रही वृद्धि को देश की जनता के साथ अन्याय बताया।
रैली के पश्चात काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि साइकिल रैली मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर,जावेद परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कछावा व सुमित कोचर, दिलीप बांठिया,गजेंद्र सांखला,साजिद सुलेमानी,ललित तेजस्वी, सुभाष स्वामी,हरी शंकर नायक, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण व्यास, बिश्नाराम सियाग, सुनीता गौड़, विकास तंवर, रवि पुरोबित, शिव गहलोत, मनोज किराडू,एजाज पठान, किशन सांखला,मनोज चौधरी, जयकिशन गहलोत, अब्दुल रहमान लोदरा, धनपत चायल, फरमान कोहरी,पार्षद प्रफुल्ल हटिला, शहजाद भुट्टा, अब्दुल सत्तार, जाकिर पठान, अमजद अब्बासी, गोवेर्धन मीणा, महबूब रंगरेज, रितेश सेवग, रविकांत वाल्मीकि, मुनीर कुरेशी, जयदीप सिंह जावा, समीउल्लाह, शाहबुद्दीन भुट्टा,अभिषेक डेनवाल, सुनील बारासा, बसंत सोनी, स्वरूप मोदी, इकबाल मालवन, आदि सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
बीकानेर : पीबीएम हाॅस्पीटल के सामने स्थित फर्म का लाइसेंस निलम्बित
परीक्षार्थियों की सुरक्षा सरकार के सर्वोपरि प्राथमिकता : मंत्री भाटी
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 144 RAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थल 1 जुलाई से खुल सकेंगे – मुख्यमंत्री गहलोत





