Friday, March 29, 2024
Hometrendingदसवीं की परीक्षाएं यथावत होगी, वाद खारिज

दसवीं की परीक्षाएं यथावत होगी, वाद खारिज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं अब यथावत रहेगी। परीक्षाओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में पूर्व वाद दायर किया गया था, रविवार को न्यायालय ने इस मामले में निर्णय सुनाते हुए वाद खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अब सोमवार को होने वाली दसवीं की परीक्षाओं को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया है।

 

बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में चार मुख्य बिंदु बताकर परीक्षा को खारिज करने की मांग रखी गई थी लेकिन चारों बिंदुओं का जवाब देते हुए उन्हें खारिज करवा दिया, दसवीं की बची दो परीक्षाओं को भी पूर्ण सतर्कता से करवाएंगे।

बीकानेर में इतने केन्द्र

जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर के अनुसार बीकानेर में १८५ केन्द्र और ३७ उपकेन्द्र है। बनाए गए है, इनमें परीक्षाएं कराई जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। केन्द्रों पर सेनेटाइजर व मास्क की अनिवार्यता रहेगी। विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। बीकानेर में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular