Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेरराजस्थान की ये आईपीएस अफसर इसलिए मानी जाती हैं 'लेडी सिंघम...!'

राजस्थान की ये आईपीएस अफसर इसलिए मानी जाती हैं ‘लेडी सिंघम…!’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/करौली (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में से एक और ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मीडिया में सुर्खियां बटारने वाली आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा को करौली पुलिस अधीक्षक (एसपी) लगाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद चंद्रा ने कहा कि मैंने अभी पदभार संभाला है। सबसे पहले जिले में अपराध से संबंधित समस्याओं का विस्तार से अध्ययन करेंगे तथा उसके बाद जो भी समस्या होगी, उनका समाधान किया जाएगा।

आपको बता दें कि 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बूंदी में देह व्यापार में बच्चियों को धकेलने वाले गिरोह का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाया। यह मामला प्रदेश में कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा था।

शेखावाटी में जन्मीं चंद्रा की कहानी…

प्रीति चंद्रा का जन्म सीकर जिले के कुंदन गांव में 1979 में एक साधारण परिवार में हुआ। चंद्रा के आईपीएस बनने की कहानी युवाओं को प्रेरित करने के साथ दिलचस्प भी है। चंद्रा के पिता रामचंद्र सुंडा सेना में रह चुके हैं। उन्होंने बेटी प्रीति के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने 2008 में बिना कोचिंग किए ही पहली बार में आईपीएस परीक्षा पास की।

बकौल, आईपीएस प्रीति चंद्रा का कहना है कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। सभी काम एक जैसे हैं। किसी भी काम को करते समय यही सोचना चाहिए कि आपसे अच्छा कोई भी नहीं कर सकता। यह बात युवा समझ जाएंगे तो देश की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। चंद्रा का कहना है कि उन्होंने जहां भी काम किया, वहां अपना शत-प्रतिशत दिया। इससे सफलता अपने आप मिल गई। यह कम ही लोग जानते हैं कि चंद्रा ने पत्रकार से लेकर आईपीएस तक का सफर तय किया है।

घोड़े पर सवार होकर ये भाजपा विधायक ऐसे जता रहे आभार…देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular