नई दिल्ली (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभ चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकटों को लेकर होने वाले विवाद की स्थिति से निपटने के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली, पीसी चाको, अहमद पटेल और मुकुल वासनिक को शामिल किया गया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक टिकटों को लेकर सीईसी में मतभेद होने की स्थिति में यह कमेटी उस विवाद को सुलझाने का काम करेगी। यदि सीईसी में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कमेटी की कोई भूमिका नहीं होगी।
इधर, कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में चले महामंथन में स्क्रीनिंग कमेटी ने 150 सीटों के लिए सिंगल नामों का पैनल तैयार भी कर लिया, लेकिन अभी भी 50 सीटें ऐसी बाकी हैं, जहां सिंगल नाम का पैनल नहीं बन पाया है। कमेटी सभी 200 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल तैयार कर उसे सोमवार को होने वाली सीईसी की बैठक में रखेगी। इस बैठक में इन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अगर किसी सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर मतभेद होते हैं तो यह चार सदस्यीय कमेटी एक्शन में आएगी और उसका निपटारा करेगी।