Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingराजस्थान के इन शहरों में हो रहा है गर्मी से बुरा हाल,...

राजस्थान के इन शहरों में हो रहा है गर्मी से बुरा हाल, मौसम विभाग के अनुसार …

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्थान में फ़िलहाल बारिश का दौर थम सा गया है। प्रदेश में दिनभर की गर्मी और उमस ने राह चलते लोगों की परेशान बढ़ा दी है। तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी पाई गई है। तापमान की बात करे तो चुरू और श्रीगंगानगर में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

वही जयपुर, पिलानी, फलौदी, जैसलमेर और बीकानेर में 40 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया। बारिश के लिए कई शहरों में 20 सितम्बर तक यलो अलर्ट जारी किया है। माैसम विभाग के अनुसार अमूमन बारिश का दाैर थमने के बाद पारा बढ़ना सामान्य प्रकिया है।

इस बार भी वायुमंडल के निचले स्तर पर पश्चिमी हवाएं और ऊपरी स्तर एंटी साइक्लोन बनने से तापमान बढ़ा है। अगले एक दाे दिन में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में एक से दाे डिग्री कम हाेगा। अगले हफ्ते मानसून के विदा हाेने के बाद पारा फिर से बढ़ेगा।

बीते 24 घंटे में आज सुबह तक चितौड़गढ़ में 42, बांसवाड़ा में 40, माउंटआबू में 26, चितौड़गढ़ के कपासन में 20, बाड़मेर के समधारी में 23, उदयपुर के बड़गांव में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular